7AM NEWS & Latest Posts https://7amnews.in/rss/latest-posts 7AM NEWS & Latest Posts hi Copyright 2024 7AM NEWS & All Rights Reserved | Designed by WebSolGuru शिमला के बाद दूसरे जिलों में भी फैली मस्जिद विवाद की आग, कई जगह निकली रैलियां, बंद रहे बाजार https://7amnews.in/शिमला-के-बाद-दूसरे-जिलों-में-भी-फैली-मस्जिद-विवाद-की-आग,-कई-जगह-निकली-रैलियां,-बंद-रहे-बाजार https://7amnews.in/शिमला-के-बाद-दूसरे-जिलों-में-भी-फैली-मस्जिद-विवाद-की-आग,-कई-जगह-निकली-रैलियां,-बंद-रहे-बाजार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला में मस्जिद को लेकर शुरू हुआ विवाद (Masjid Controversy) अन्‍य जिलों तक पहुंच चुका है. मस्जिदों के अवैध निर्माण के आरोप में प्रदेश के 5 जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. शिमला से सटे सुन्नी, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब और मंडी के सुंदरनगर में हिंदू संगठनों ने शनिवार को आक्रोश रैली निकाली. यह संगठन शिमला के संजौली मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का पुलिस वैरिफिकेशन हो और उनके कामकाज पर नजर रखी जाए.

इस प्रदर्शन के समर्थन में प्रदेश के सभी बाजारों को दो घंटे तक बंद रखा गया. प्रदर्शन को देखते हुए पूरे राज्य में मस्जिदों और मुस्लिम आबादी वाले इलाकों के बाहर पुलिस की तैनात की गई. 

शिमला के सुन्नी बाजार में प्रदर्शनकारियों ने तालियां बजाकर विरोध जताया तो सिरमौर के पांवटा साहिब में आक्रोश रैली निकाली गई. बिलासपुर के घुमारवीं बाजार में प्रदर्शन किया गया तो हमीरपुर जिला मुख्यालय में हिंदू संगठन और व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. 

यह विवाद शिमला में स्थानीय युवक की पिटाई से शुरू हुआ. शिमला में 31 अगस्त की शाम को मल्याणा गांव में एक स्थानीय व्यक्ति की पिटाई कर दी गई. आरोप लगे कि मुस्लिम समुदाय के 6 लोगों ने उसे पीटा है. मारपीट के बाद आरोपी शिमला की संजौली मस्जिद में छुप गए. स्थानीय लोगों ने अगले ही दिन यानी एक सितंबर को संजौली में मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि 5 मंजिला मस्जिद के 3 फ्लोर अवैध हैं. टॉप फ्लोर पर आने वाले उनके घरों में तांका-झांकी करते हैं. 

लोगों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे तोड़ने की मांग की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संजौली में बनी मस्जिद अवैध है. इसे तोड़ा जाए. 5 सितंबर को संजौली और विधानसभा चौड़ा मैदान में प्रदर्शन हुआ. इसी दिन शाम को शिमला के कसुम्पटी में भी स्थानीय लोगों ने मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन किया. फिर बुधवार को शिमला में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने संजौली-ढली में उग्र प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग किया. 

शिमला के संजौली में 2010 से पहले दो मंजिला कच्ची मस्जिद थी. 2010 के बाद तीन मंजिला अवैध निर्माण हुआ था. शिमला नगर निगम के कमिश्नर ने 35 बार मस्जिद कमेटी को नोटिस भी दिए. 2010 से 2024 तक नगर निगम कमिश्नर के पास 45 बार पेशी हो चुकी है. 

इस मामले में 11 सितम्बर को पुलिस ने हिंदू समुदाय के हजारों लोगों के खिलाफ लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्‍तेमाल किया. 12 सितम्बर को संजौली मस्जिद के इमाम और मुस्लिम पक्ष ने खुद अवैध तोड़ने की बात कही: संजौली-ढली में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. यह मामला निगम आयुक्त के कोर्ट में भी चल रहा है. संजौली मस्जिद की 3 मंजिल अवैध बताई जा रही हैं. इसके बाद संजौली मस्जिद के इमाम और मुस्लिम पक्ष ने नगर निगम के कमिश्‍नर को लिखकर कहा कि अगर कोर्ट आदेश देता है तो वे खुद तीन फ्लोर तोड़ देंगे, तब तक मस्जिद के 3 फ्लोर सील कर दिए जाएं. 

]]>
Sun, 15 Sep 2024 21:28:27 +0530 National Bureau Chief
CM योगी ने भेड़ियों के आतंक से प्रभावित बहराइच का किया दौरा, अंतिम विकल्प के तौर पर गोली मारने का आदेश https://7amnews.in/CM-योगी-ने-भेड़ियों-के-आतंक-से-प्रभावित-बहराइच-का-किया-दौरा,-अंतिम-विकल्प-के-तौर-पर-गोली-मारने-का-आदेश https://7amnews.in/CM-योगी-ने-भेड़ियों-के-आतंक-से-प्रभावित-बहराइच-का-किया-दौरा,-अंतिम-विकल्प-के-तौर-पर-गोली-मारने-का-आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बहराइच के भेड़ियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि खूंखार भेड़िये को गोली मारने का भी अंतिम विकल्प है. सीएम ने कहा कि जब तक इलाका खतरे से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक वन विभाग की टीम यहां तैनात रहेगी

सीएम ने भेड़ियों के हमलों से प्रभावित महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव का दौरा किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने इलाके में भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों, घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ने उन्हें राहत पैकेट दिए और इलाके में जल्द ही सामान्य स्थिति की बहाली का भरोसा दिया.

योगी ने कहा, ‘‘भेड़िए को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. पिछले दो महीने में इस 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है. पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. वहीं एक ऐसा है जो पकड़ा नहीं गया है.''

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी परिस्थिति में भेड़िए को पकड़ा जाए, लेकिन अंतिम विकल्प के तौर पर ही गोली मारने के आदेश दिए गये हैं.''

बहराइच जिले का महसी तहसील क्षेत्र पिछले कुछ हफ्तों में भेड़ियों के हमलों से सुर्खियों में है. यहां 17 जुलाई से अब तक सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है. हमलावर झुंड के छह में से पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमजन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और जब तक यह क्षेत्र भेड़ियों के खतरे से मुक्त नहीं हो जाता तब तक वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम निरंतर यहां कार्य करेगी.''

]]>
Sun, 15 Sep 2024 21:18:23 +0530 National Bureau Chief